भदोही: चुनावी मैदान में उतरे चाचा चौधरी और साबू; मतदाताओं को करेंगे जागरूक

भदोही: चुनावी मैदान में उतरे चाचा चौधरी और साबू; मतदाताओं को करेंगे जागरूक

डेली न्यूज़ | mirror

भदोही | बुधवार, 17 अप्रैल 2024 

लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है, सभी पार्टियां और उम्मीदवार वोटरों को अपने-अपने तरीके से लुभाने में लगे हैं। प्रशासन भी चुनाव की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। उसी क्रम में भदोही जिला प्रशासन भी जिले में 100% मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए तरह-तरह के तरीकों को अपना रही है और मतदाताओं को वोट देने के अधिकार के लिए लिए जागरूक कर रही है। उसी क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कॉमिक्स के चाचा चौधरी और साबू भी मैदान में उतर गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम विशाल सिंह ने बताया कि जिले में 25 मई को मतदान होना है। शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है, जिसके लिए वोटरों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के नवाचार कार्यक्रमों का सहारा लिया जा रहा है। इसी क्रम में निर्वाचन आयोग और निर्वाचन अधिकारी द्वारा तैयार चाचा चौधरी चुनावी दंगल कॉमिक्स का तेजी से प्रचार प्रसार हो रहा है। छात्र छात्राओं में पॉपुलर चाचा चौधरी कॉमिक्स के चुनावी दंगल के 60 पन्नों को पढ़ के सुनाया जा रहा है और उसके माध्यम से जन जन को मतदान के लिए संकल्पित करवाया जा रहा है। जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों, हाई स्कूल, इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों में इस 60 पन्नो के कॉमिक्स की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी वितरित की जा रही है।