नागालैंड के 6 जिलों में नहीं डाला गया 1 भी वोट, 6 विधायकों ने भी नही किया मतदान| जानें वजह
डेली न्यूज़ मिरर
कोहिमा | 20 अप्रैल 2024 | दीपेंद्र अवस्थी
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले गए। हालांकि, नागालैंड के पूर्वी भाग के छह जिलों में कोई भी मतदान नहीं हुआ। इन जिलों में लगभग नौ घंटे तक मतदान कर्मचारी मतदाताओं का इंतजार करते रहे, लेकिन ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ENPO) द्वारा किए गए बंद के कारण चार लाख मतदाताओं में से किसी ने भी मतदान नहीं किया। यह संगठन अपनी मांग को लेकर इस क्षेत्र में दबाव बना रहा था।
नागालैंड के मुख्यमंत्री, नेफ्यू रियो ने बताया कि राज्य सरकार ईएनपीओ की मांगों से सहमत है और पहले ही इस क्षेत्र के लिए स्वायत्तता की सिफारिश कर चुकी है। ईएनपीओ पूर्वी नागालैंड के सात आदिवासी समुदायों का प्रतिनिधित्व करता है। इस बंद के दौरान, क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर न तो कोई आवाजाही थी और न ही वाहनों की गतिविधि थी, सिवाय जिला प्रशासन और अन्य आपातकालीन सेवाओं के।
What's Your Reaction?