झंझारपुर लोकसभा चुनाव: विपक्षी खेमे में मुकेश सहनी की एंट्री, टिकट फाइनल

 0
झंझारपुर लोकसभा चुनाव: विपक्षी खेमे में मुकेश सहनी की एंट्री, टिकट फाइनल

डेली न्यूज मिरर

मधुबनी | 05 अप्रैल 2024 | मनीष सिंह यादव

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी का माहौल है। जहां एकतरफ भाजपा की नेतृत्व वाली एनडीए अपना दमखम दिखा रही है तो वहीं दूसरी तरफ युवा नेता तेजस्वी यादव मजबूती के साथ चुनाव मैदान में हैं। झंझारपुर लोकसभा की सीट पर एनडीए गठबंधन की तरफ से जेडीयू प्रत्याशी एवं मौजूदा सांसद रामप्रीत मंडल फिर एकबार अपना किस्मत आजमाएंगे। एनडीए गठबंधन में हुए सीट शेयरिंग फार्मूले के तहत यह सीट जेडीयू के खाते में गई है और वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन की बात करें तो यह सीट अबतक आरजेडी के पाले में था, लेकिन अब झंझारपुर लोकसभा सीट को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।

राजद सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक महागठबंधन में वीआईपी की एंट्री होने के बाद अब यह सीट वीआईपी को दे दी गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक अब इस सीट पर विपक्ष की तरफ से वीआईपी के प्रत्याशी चुनाव लडेंगे।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow