अपना वोट अपना अधिकार, मतदान को लेकर मधुबनी तैयार
डीआर डी ए सभागार मेआयोजित की गयी कार्यशाला
डेली न्यूज मिरर
मधुबनी | 07 मार्च 2024 | मनीष सिंह यादव
मधुबनी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत रोजगार नियोजन निबंधन सह मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को डीआरडीए स्थित सभागार में किया गया ।कार्यशाला में किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से रोजगार आधारित शिक्षा के लिए नामांकन एवं उससे क्या-क्या फायदे होंगें इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। साथ ही जिसे रोजगार नही है, वे ई श्रम पोर्टल पर कैसे अपना रजिस्ट्रेशन करेंगी, इसके बारे में भी जानकारी दी गयी एवं प्रशिक्षित भी किया गया। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, विनीता कुमारी, श्रम अधीक्षक, मिशन समन्यवक, अंजनी कुमार, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी,सदर, बेनीपट्टी, बासोपट्टी, जयनगर, प्रधानाध्यापक, शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय, प्रधानाध्यापक, अम्बेडकर आवासीय विद्यालय, जिला समन्वयक, प्रथम(उड़ान), सी3 समेत काफी संख्या में किशोरी बालिकाओं ने भाग लिया।
What's Your Reaction?