छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर, बस्तर में 29 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर, बस्तर में 29 नक्सली ढेर

डेली न्यूज़ | mirror

छत्तीसगढ़ | बुधवार, 17 अप्रैल 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज के चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में बड़े नक्सली ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बस्तर रीजन में सुरक्षा बलों ने कुल 29 नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सली उग्रवाद के आज तक के इतिहास में ये सबसे बड़ा एनकाउंटर है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में (29) नक्सलियों को एक साथ एनकाउंटर में मारा गया है। इस एनकाउंटर में नक्सलियों के कई कमांडर भी ढेर किए गए हैं, जिसमें उनका इंटेलिजेंस चीफ शंकर राव, जिसपर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था को भी मार गिराया गया है। इस मुठभेड़ में पुलिस के 3 जवान घायल हुए हैं जो कि अब खतरे से बाहर हैं। इस मुठभेड़ के बाद उनके ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किया गया है।