PM मोदी के सामने चुनावी मैदान में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, बोली गंगापुत्र मोदी के सामने मैं शिखंडी की तरह...

PM मोदी के सामने चुनावी मैदान में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, बोली गंगापुत्र मोदी के सामने मैं शिखंडी की तरह...
किन्नर प्रत्याशी हिमांगी सखी

डेली न्यूज़ | mirror

वाराणसी | शनिवार, 13 अप्रैल 2024 

लोकसभा चुनाव की तैयारियां अपने जोरों पर हैं, सियासी गलियारे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाने में लगे हैं। पहले चरण का चुनाव कल से शुरू होने वाला है। अब देश के सबसे चर्चित लोकसभा सीट वाराणसी जहां से पीएम नरेंद्र मोदी के सामने किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने ताल ठोकी है। उन्हें हिंदू महासभा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। मीडिया से बात करते हुए हिमांगी सखी ने कहा अब मैं गंगा पुत्र नरेंद्र मोदी के रास्ते में शिखंडी की तरह खड़ी हूं। उनका कहना है की भारत सरकार ने पिछले 10 वर्षों में किन्नर समाज के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया और आज भी देश में किन्नर लोग भीख मांगते नजर आते हैं। उन्होंने मांग की है कि लोकसभा और विधानसभा में किन्नरों के लिए 1 सीट आरक्षित होनी चाहिए जिससे उनका प्रतिनिधित्व हो सके। आपको बता दें की महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी 5 भाषाओं में कथा करती हैं और किन्नरों के प्रतिनिधि के रूप में जानी जाती हैं।