पटना में कोरोना का तांडव, पिछले 48 घंटे में 22 मरीज संक्रमित

शादी में शामिल होने शहर से आए बच्चे की हुई मौत, परिवार के अन्य लोगों का किया जा रहा कोविड टेस्ट

 0
पटना में कोरोना का तांडव, पिछले 48 घंटे में 22 मरीज संक्रमित
प्रतीकात्मक फोटो

डेली न्यूज मिरर

पटना (29 फरवरी 2024)

रिपोर्ट: प्रह्लाद कुमार 

पटना में एकबार फिर कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, पिछले 48 घंटे में जिले के अलग-अलग इलाकों में 22 कोरोना मरीज मिले हैं। कोरोना के 95 प्रतिशत मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं और अन्य मरीज घनी आबादी वाले पटना सिटी के हैं। पटना में बीते दिन बुधवार को 13 केस सामने आए। जिसमें सबसे ज्यादा 5 मरीज पालीगंज प्रखंड के अलग-अलग गांवों के हैं। इसके अलावा पटना और दनियावां के 2-2, फतुहा, मोकामा, अथमलगोला और दुल्हिन बाजार के एक-एक मरीज संक्रमित हैं।

पटना शहरी क्षेत्र में सबलपुर और दौलतपुर में एक-एक संक्रमित मिले हैं। वहीं मंगलवार को भी 9 मरीज मिले थे। रोहतास में कोरोना पॉजिटिव होने से एक बच्चे की मौत भी हो गई है। रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के तोरनी गांव में 4 साल के कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत हो गई। उसका NMCH, जमुहार में इलाज चल रहा था। परिजनों ने बताया कि सभी परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। शादी समारोह में शामिल होने गांव आए थे। PHC प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद मेडिकल टीम ने परिजनों की जांच की, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए।

रोहतास के सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी का कहना है कि जमुहार के नारायण मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज में जांच के दौरान बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। बच्चे की मौत कैसे हुई है? इसकी जांच की जा रही है। गांव में मेडिकल टीम भेजी गई है। बच्चा कोविड पॉजिटिव था, लेकिन उसकी मौत क्या कोविड से हुई है? इसकी जांच की जाएगी। तब कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि बच्चे के मौत के बाद गांव पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के टीम ने बच्चे के संपर्क में आए लगभग 30 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया है। परिवार के लोगों को अलर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे के चाचा का 23 फरवरी को तिलक था। जिसमें वह शामिल भी हुआ था। वहीं 3 मार्च को शादी है। बच्चे की मौत से शादी का माहौल मातम में बदल गया है।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow