भदोही में गरजे ललितेश, बोले भदोही के साथ आज तक हुआ सौतेला व्यवहार

भदोही में गरजे ललितेश, बोले भदोही के साथ आज तक हुआ सौतेला व्यवहार

डेली न्यूज़ | mirror 

भदोही | बुधवार, 27 मार्च 2024 | जितेंद्र पाण्डेय

सीतामढ़ी।

चुनाव नजदीक आते ही अब सरगर्मी तेजी से बढ़ने लगी है, लोकसभा-78 भदोही से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी बुधवार को कोनिया के स्पोर्ट्स ग्राउंड तलवां डीघ कन्हैयालाल महाराज विद्यालय प्रांगण में आयोजित 'होली मिलन समारोह' में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।

गठबन्धन प्रत्याशी घोषित होने के बाद ललीतेशपति त्रिपाठी पहली बार कोनिया पहुंचे थे। होली मिलन समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भदोही के साथ हर बार सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है, मुझे बाहरी कहकर संबोधित करने वालो को मैं बताना चाहता हूं कि मैं बाहरी नहीं भदोही का बेटा हूं मेरे ज्यादातर रिश्ते नाते भदोही क्षेत्र में ही हैं, भदोही की जनता ने इस बार मोदी सरकार को हटाने का मन बना लिया है, भदोही सहित आस पास की लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा। यशवंत यादव जिलाध्यक्ष प्रधान संघ ने समारोह में पहुंचने पर ललितेशपति को पुष्प गुच्छ और मां जानकी की फ़ोटो भेंट कर स्वागत किया। मौजूद लोगों ने सांसद प्रत्याशी का माल्यार्पण करते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में प्रदीप यादव जिलाध्यक्ष, लालचंद बिंद, काशीनाथ पाल, अच्छेलाल सरोज, कमला शंकर महतो, नरसिंह शुक्ला, प्रदीप पांडे, नितेश पाल, जेपी यादव, डॉ एसपी यादव, बाबाराम यादव, धर्मेंद्र यादव जिज्ञासु आदर्श यादव, अविनाश उपाध्याय जिलाध्यक्ष ब्राह्मण सभा मिर्जापुर सहित बड़ी संख्या में गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहें।