WPL Final: RCB की सालों बाद खुली किस्मत, दिल्ली की टीम को हराकर जीता अपना पहला T20 खिताब

 0
WPL Final: RCB की सालों बाद खुली किस्मत, दिल्ली की टीम को हराकर जीता अपना पहला T20 खिताब

डेली न्यूज़ मिरर

दिल्ली | रविवार 16 मार्च 2024 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियम लीग के महिला वर्ग (WPL) का फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया। RCB 17 सालों से चैंपियन बनने के लिए तरस गई थी और क्रिकेटिया समाज RCB को चोकर्स के नाम से संबोधित करती रही परंतु अब तक जो काम पुरुषों की टीम नही कर सकी थी अब वो काम महिलाओं की टीम ने RCB के लिए कर दिखाया।

रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में WPL का फाइनल मैच बैंगलोर और दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें RCB ने दिल्ली कैपिटल की टीम को 8 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया।

दिल्ली कैपिटल ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में मात्र 113 रन बनाकर 18.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। दिल्ली के लिए सर्वाधिक 44 रन शेफाली वर्मा ने बनाया जबकि बैंगलोर के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4 और मोलिनक्स ने 3 विकेट झटके। दिल्ली कैपिटल के 113 रनों का पीछा आरसीबी ने बड़े आसानी से करते हुए मैच और खिताब को अपने कब्जे में कर लिया। RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 रनों की पारी खेली। वूमेन ऑफ द मैच का अवार्ड मोलिनेक्स ने और वूमेन ऑफ द सीरीज का खिताब दीप्ति शर्मा को दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow