भदोही: यूपी बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में शिक्षा दूबे ने किया जिले का नाम रोशन
डेली न्यूज़ मिरर
भदोही | 20 अप्रैल 2024 | प्रवीण चौबे
आज दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड की 10वीं में 89.55% व 12वीं में 82.60% छात्र पास हुए हैं।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भदोही जिले में 12वीं की परीक्षा में शिक्षा कुमारी ने 96.2% अंकों के साथ जिले के टॉपर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाकर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। आपको बता दें की शिक्षा दूबे महानंदपुर महराजगंज के अरविंद दूबे की सुपुत्री हैं और वे महाराजगंज के मिठाई लाल कन्या विद्यालय की छात्रा हैं।
डेली न्यूज मिरर से बातचीत में शिक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादी स्वर्गीय शांति देवी और परिजनों को दिया है।
What's Your Reaction?