केवल पत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय परसबंधा में 10वीं के 2 तथा 12वीं के 4 छात्रों ने पाया जिले में स्थान

केवल पत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय परसबंधा में 10वीं के 2 तथा 12वीं के 4 छात्रों ने पाया जिले में स्थान

डेली न्यूज़ मिरर

मिर्जापुर | 20 अप्रैल 2024 | अजय कुमार पाल

नरायनपुर क्षेत्र के केवल पत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय परसबंधा कमालपुर मिर्ज़ापुर में हाई स्कूल में दो तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में चार छात्र-छात्राओं ने स्थान पाकर विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया है। हाई स्कूल की परीक्षा में अमन कुमार गौतम पुत्र रमेश कुमार 570 अंक प्राप्त करके 95 प्रतिशत स्थान से सातवें स्थान पर है। अमन कुमार गौतम आगे चलकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता तथा प्रधानाचार्य को दिए हैं। श्रेया सिंह पुत्री आजाद बाबू 559 अंक 94.93% पर प्राप्त करके आठवां स्थान जिले में प्राप्त की है श्रेया सिंह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं उनके पिता किसान है तथा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य दीं। वही इंटरमीडिएट में जनपद में दूसरे स्थान पर रिया सिंह पुत्री चौधरी धीरेंद्र सिंह 480 अंक 96% प्राप्त किया है। रिया सिंह का पढ़ाई पर विशेष मन रहता है इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापक तथा अपने माता-पिता को दीं हैं। छठवें स्थान पर आकांक्षा सिंह पुत्री स्वर्गीय रंजीत सिंह ने 472 अंक 94.40 प्रतिशत प्राप्त की है। पूर्व में भी आकांक्षा कक्षा दसवीं में विद्यालय की टॉपर छात्र रह चुकी है इस उपलब्धि का श्रेय अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अभिभावक को दी है। वही छठवें स्थान पर सुहानी यादव 472 अंक 94.40 प्रतिशत प्राप्त की है सुहानी यादव पुत्री राजकुमार यादव भी पूर्व में कक्षा दसवीं में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर चुकी हैं । उसने अपना श्रेय अपने माता-पिता तथा अपने गुरुजनों को दिया है। जनपद में सातवां स्थान प्रतिभा गुप्ता पुत्री मदनलाल गुप्ता 471 अंक 94.20 प्रतिशत प्राप्त किया है प्रतिभा गुप्ता आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती हैं अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरु जनों को देती है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य पंचम सिंह अकेला ने सभी छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दिया है। वही विद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य ने बधाई देते हुए बताया कि हाईस्कूल में विशाल साहू, रितु यादव, तृप्ति, तनु सिंह, आदेश सिंह, दिव्यांशु यादव, संजीदा बानो, ज्योति सिंह, तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा मे अभय सिंह, विराट सिंह, खुशी सिंह, अनामिका मौर्य, निहारिका सिंह, अनुष्का सिंह, श्रेया सिंह, सृष्टि सिंह, अभिषेक ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर नाम रौशन किया है । हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।