तीसरे चरण के मतदान में करीब आधे प्रत्याशी 12वीं भी पास नहीं, जानें अपराधिक मामलों समेत हैरान करने वाले आंकड़ों के बारे में
डेली न्यूज़ मिरर
नई दिल्ली | 30 अप्रैल 2024
लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन 19 अप्रैल से 4 जून तक निर्धारित है, कुल 7 चरणों में चुनाव के बाद नतीजे 4 जून को घोषित किए जायेंगे। लोकसभा चुनाव के 2 चरण संपन्न हो चुके हैं और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है जिसमें कुल 1352 प्रत्याशी मैदान में हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स(ADR) के एक रिपोर्ट के अनुसार तीसरे चरण के कुल उम्मीदवारों में 18% पर अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें से 7 ने खुद को दोषी करार देने की जानकारी दी है। अपराधिक रिकॉर्ड वाले कुल 244 प्रत्याशियों में से 5 पर हत्या के मामले और 24 पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। वहीं बहुतों पर विभिन्न अपराधों के मामले दर्ज हैं।
अपराधिक मामलों में बीजेपी, सपा, बसपा आदि पार्टियों में काफी व्यापकता है और रिपोर्ट में आर्थिक पृष्ठभूमि में भी भिन्नता सामने आई है जिसमें खुलासा किया गया है कि 29% या 392 उम्मीदवार करोड़पति हैं और प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 5.66 करोड़ रुपए हैं। किसी उम्मीदवार द्वारा सबसे अधिक घोषित संपत्ति 1361 करोड़ रुपए है।
नामांकन पत्र और सपथ पत्र दाखिल करने के बाद पता चला है कि 47% या 639 उम्मीदवारों के पास 5वीं से 12वीं के बीच तक की शैक्षणिक योग्यता है। जबकि 591 उम्मीदवार स्नातक या उच्च शैक्षणिक योग्यता रखते हैं। आपको बता दें कि तीसरे चरण में सिर्फ 9% या 123 महिलाएं चुनावी मैदान में हैं।
What's Your Reaction?