मिर्जापुर के बिपिन दूबे ने UPSC परीक्षा में फिर लहराया परचम, IPS के बाद अब बनें IAS
डेली न्यूज़ | mirror
मिर्जापुर | बुधवार, 17 अप्रैल 2024 | राजकली देवी
UPSC परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया गया। इसमें जिले के होनहार बिपिन दूबे ने भी अपनी जगह बनाई है। बिपिन दूबे पिछले वर्ष यूपीएससी परीक्षा में 361वीं रैंक लाकर अभी हैदराबाद स्थित भारतीय पुलिस अकादमी में बतौर IPS ट्रेनिंग कर रहे हैं। अब 2023 के परीक्षा में उन्होंने 238वीं रैंक प्राप्त की है और अब उन्हें IAS सेवा में जाने का मौका प्राप्त हुआ है। उनके इस सफलता से परिजनों और गांव क्षेत्र समेत जिले में हर्ष का माहौल है।
आपको बता दें कि बिपिन विकासखंड सिटी ग्राम इंदी पर्वतपुर के पूर्व बीडीओ विजयशंकर दूबे के पौत्र एवम अधिवक्ता पंकज दुबे के पुत्र हैं। बिपिन दूबे ने राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज से 12वी की परीक्षा पास करने के बाद NIT उत्तराखण्ड से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। बिपिन दूबे ने अपने सफलता का श्रेय अपने चाचा इंजीनियर अनूप दूबे समेत सभी परिजनों को दिया।
What's Your Reaction?