भारत- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के व्यापारियों ने कई समस्याओं को लेकर एसएसबी के अधिकारियों से मुलाकात की, एसएसबी ने हरसंभव निदान का दिया आश्वासन
डेली न्यूज मिरर
मधुबनी | 08 मार्च 2024 | मनीष सिंह यादव
जिलांतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर में व्यापारियों के साथ हाल के दिनों में हुई अपराधिक समस्याओं एवं भारत-नेपाल सीमा पर हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापारी संगठनों ने एसएसबी के अधिकारी एवं डीएसपी से मुलाकात की है। जयनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स, मिथिलांचल चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की संयुक्त शिष्टमंडल ने डीएसपी एवं एसएसबी के कमांडेंट से मुलाकात कर व्यापारियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। बैठक काफ़ी सकारात्मक रही और कुछ मामलों में त्वरित कार्रवाई का भरोसा भी दिया गया।
बैठक के उपरांत पदाधिकारियों के द्वारा हर संभव निदान का आश्वासन मिला। आने वाले दिनों में कुछ और प्रमुख समस्याओं पर संयुक्त रूप से मिल कर पहल करने पर भी सहमति बनी। बता दें कि बॉर्डर पर रोजमर्रा के वस्तुओं के चेकिंग के नाम पर रोकटोक के कारण नेपाली ग्राहकों का बाजार में आवागमन काफी कम हो गया है जिससे बाजार का हाल खास्ता है। बाजार की रौनक गायब है। शिष्टमंडल में जयनगर चैम्बर के पदाधिकारी अनिल बैरोलिया, पवन यादव, कैट के प्रीतम बैरोलिया, मिथिलांचल के शिवशंकर ठाकुर व शम्भु गुप्ता शामिल रहे।।
What's Your Reaction?