बलिया से सपा प्रत्याशी ने कलेक्टर को दी धमकी, बोले मतगणना में धांधली हुई तो या मेरी लाश जायेगी या तो...

बलिया से सपा प्रत्याशी ने कलेक्टर को दी धमकी, बोले मतगणना में धांधली हुई तो या  मेरी लाश जायेगी या तो...
सनातन पांडेय, सपा उम्मीदवार

डेली न्यूज़ मिरर

बलिया | 01 मई 2024 

लोकसभा चुनाव में बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। सियासी माहौल हर तरफ गरम है, उसी क्रम में बलिया से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सनातन पांडेय के एक बयान से वहां पर सियासी पारा बढ़ गया है। सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय मीडिया से बात करते हुए बोले की अगर मतगणना में धांधली हुई तो मतगणना स्थल से या तो उनकी लाश बाहर निकलेगी या वहां के कलेक्टर की। उन्होंने कहा अगर जनता उन्हें हराती है तो वे जनादेश स्वीकार कर शांतिपूर्ण तरीके से निकल जायेंगे। उनके इस विवादास्पद बयान के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए आगे कहा कि अब हमारे ऊपर हुकूमत का डंडा नहीं चलेगा। पहले चुनाव आयोग व प्रशासन चुनाव संपन्न करवाती थी पर अब ये बीजेपी करवाती है और मतगणना में धांधली करती है। बीजेपी के दबाव में प्रशासन ने पिछले कुछ चुनावों से परिणाम बदलने का काम किया है जो की अब हमें स्वीकार नहीं, ऐसा बोलते हुए उन्होंने कलेक्टर को ही धमकी दे डाली की अगर ऐसा हुआ तो मतगणना स्थल से कलेक्टर की लाश बाहर निकलेगी। उनके इस बयान के बाद स्थानीय पुलिस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।