भदोही जिले के ऋषभ भट्ट ने IAS परीक्षा में सफलता प्राप्त कर बढ़ाया जिले का मान
डेली न्यूज़ | mirror
भदोही | बुधवार, 17 अप्रैल 2024 | प्रवीण चौबे
ज्ञानपुर से सटे नथईपुर गांव के निवासी ऋषभ भट्ट ने संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) परीक्षा में 363वीं रैंक लाकर पूरे जिले का मान बढ़ाया है। ऋषभ ने 12वीं तक की पढ़ाई गोपीगंज के सेंट थामस स्कूल से की है। उसके बाद NIT भोपाल से 2020 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर, यूपीएससी की तैयारी लखनऊ से की। उन्होंने बताया की बिना किसी कोचिंग के उन्होंने सेल्फ स्टडी की और पहले 2 प्रयासों में असफल रहने के बाद तीसरे अटेम्प्ट में उन्हें यह सफलता मिली है। ऋषभ के पिता शांति शिक्षा सदन विद्यालय में बतौर प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है, जिन्होंने हर सिचुएशन में उनका साथ दिया और मनोबल बढ़ाते रहे। ऋषभ की सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उनके इस सफलता से गांव और जिले में हर्षोल्लास का माहौल है, उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
What's Your Reaction?