पीएम की सभा में जाने वाले किसानों को पुलिस ने रोका, औरंगाबाद जा रहे थे किसान

भभुआ थाना पहुंचे नाराज किसानो ने कहा हमारे किसानो को थाने में लाकर बिठाया गया

पीएम की सभा में जाने वाले किसानों को पुलिस ने रोका, औरंगाबाद जा रहे थे किसान

डेली न्यूज मिरर

कैमूर: 2 मार्च 2024

रिपोर्ट: ब्रजेश दुबे

शनिवार को औरंगाबाद में होने वाली पीएम की रैली में कैमूर से जाने वाले किसानों को भभुआ थाना की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी मिलने के बाद किसान नाराज  हो गए और भभुआ थाना पहुंचकर परिसर में ही आंदोलन करने लगे। उनका कहना है कि हमलोग औरंगाबाद में मौन जुलूस निकालने वाले थे ताकि पीएम तक हमारी मांग पहुंच सके। हालांकि भभुआ डीएसपी ने इसपर बयान जारी कर कहा है कि किसी को डिटेन नही किया गया है, बल्कि लिखित बयान पत्र लिया जा रहा है जिसे औरंगाबाद जिला प्रशासन को सौंपा जायेगा ।

क्या है किसानो की मांग 

किसान नेता विमलेश पांडेय ने बताया की हमारे किसान मोर्चा के नेता पशुपति पारस को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। हमारे किसान संगठन के लोग नरेंद्र मोदी के पास अपनी बात रखने के लिए जाने वाले थे, जिनको रोका जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल औरंगाबाद जिले में पीएम मोदी का कार्यक्रम है। हम अपनी समस्या को मौन जुलूस निकालकर पीएम मोदी के सामने रखने वाले थे, ताकि किसानों की बात पीएम मोदी के समक्ष पहुंच सके। उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण का मामला था, जिसे किसान पीएम मोदी के समक्ष रखना चाहते थे। भारतमाला एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत कैमूर के किसानो की जमीन अधिग्रहित जा रही है, लेकिन उसका मुआवजा उचित मुआवजा नही मिल रहा है। बिहार सर्किट रेट नही बढ़ रहा है, जिससे किसानों को उनकी जमीन का रेट बहुत कम मिल रहा है।  वर्तमान घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि किसान अब औरंगाबाद नही जायेंगे, बल्कि उनकी बात को भभुआ जिला प्रशासन के माध्यम से औरंगाबाद जिला प्रशासन को पहुंचाया जाएगा। औरंगाबाद जिला प्रशासन इसे पीएम के समक्ष रखेगा।