बिहार: भाजपा के हुए चिराग, चाचा पशुपति किए गए दरकिनार

पशुपति पारस ने मोदी सरकार में मंत्री पद से दिया इस्तीफा

बिहार: भाजपा के हुए चिराग, चाचा पशुपति किए गए दरकिनार

डेली न्यूज़ | Mirror

पटना | मंगलवार, 19 मार्च 2024 

चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा 2024 के चुनाव तारीख की घोषणा के बाद देश में सभी पार्टियों की तैयारी अब जोरों पर है, उसी क्रम में भाजपा ने अपने सहयोगी पार्टियों को साधना शुरू कर दिया है। बिहार में NDA ने सीटों के बंटवारे का एलान कर दिया है, जिसके तहत बीजेपी सबसे ज्यादा 17 सीटों पर चुनाव लडेगी और जेडीयू 16 सीटों पर। सबसे हैरानी की बात ये है की वर्तमान सरकार में NDA की सहयोगी पार्टी लोजपा को एक भी सीट नहीं मिली है, जबकि लोजपा प्रमुख पशुपति पारस मोदी सरकार में अभी खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री हैं।

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पशुपति पारस को बीजेपी आलाकमान ने तवज्जो नहीं दी और टिकट बंटवारे के मीटिंग में बुलाया भी नही, जिसका अंदेशा उनको पहले से ही था और उन्होंने धमकी भरे शब्दों में बयान भी जारी किया था की हमारी पार्टी के पास और भी दूसरे एलायंस में जाने का विकल्प है, परंतु उनकी ये धमकी काम नही आई।।