झोपड़पट्टी में रहने वाले पवन कुमार UPSC परीक्षा में टॉप कर बनें IAS, सुनिए भावुक मां को

 0

डेली न्यूज़ | mirror

बुलंदशहर | वृहस्पतिवार, 18 अप्रैल 2024 

Video Credit: ANI

पवन कुमार, जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गांव रघुनाथपुर में रहते हैं, ने UPSC (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में 239वीं रैंक हासिल की है। इसके बावजूद कि उनके घर की आर्थिक स्थिति ऐसी है कि वे अपने घर में रखे गैस सिलेंडर को भराने के लिए पैसे नहीं जुटा पाए। उनके परिवार ने मजदूरी करके किताबें खरीदने में मदद की और उन्होंने अपने तैयारी के लिए ₹3200 का सेकंड हैंड फोन भी खरीदा ताकि वे अध्ययन कर सकें।

पवन की यह सफलता उनके परिवार के लिए गर्व की बात है। उनके पिता किसान हैं और उनके पास केवल 4 बीघा खेती योग्य जमीन है। इसके बावजूद, उन्होंने अपने संघर्ष और मेहनत से यूपीएससी में सफलता पाई है।

पवन कुमार जिनका पूरा परिवार तिरपाल के नीचे रहकर अपना गुजर बसर करता है। घर में गैस नहीं है, मां बाप ने मजदूरी कर बेटे को पढ़ाया। बेटा बड़ा अधिकारी बन गया। देश की सबसे बड़ी परीक्षा में 239वीं रैंक लाया है। भावुक मां को सुनिए -

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow