डीएम एसपी ने की सासाराम मंडलकारा में छापेमारी

सासाराम मंडलकारा में डीएम और एसपी ने मिलकर औचक छापेमारी की, तंबाकू मिलने पर आवश्यक कार्यवाही का दिया निर्देश

डीएम एसपी ने की सासाराम मंडलकारा में छापेमारी

सासाराम मंडलकारा में  डीएम और एसपी ने की अचानक छापेमारी, एसडीएम और एसडीपीओ रहे मौजूद

रविवार सुबह रोहतास जिलाधिकारी नवीन कुमार एवम् पुलिस प्रमुख विनीत कुमार एक साथ अचानक सासाराम स्थित मंडलकारा पहुंचे। अचानक किए गए छापेमरी में उन्हें तंबाकू के कुछ पैकेट मिले। पैकेट मिलने पर जिम्मेदार अधिकारी और कैदी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया। तीन घंटे चली इस छापेमारी के दौरान जेल में हड़कंप का माहौल रहा। 

जिलाधिकारी और पुलिस प्रमुख द्वारा छापेमारी के दौरान प्रत्येक वार्ड, प्रत्येक बैरक और अस्पताल की गहन जांच की गई। इसके साथ ही मंडलकार के बाहरी परिसर का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएम एसपी के साथ सासाराम अनुमंडल के एडीएम आशुतोष रंजन और एसडीओ दिलीप कुमार भी मौजूद रहे।

छापेमारी के बाद डीएम नवीन कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अचानक छापेमारी की गई। यहां स्थित सभी चीजों की गहनता से जांच की गई। कैमरे की स्थिति और उसके फंक्शनिंग की भी जांच की गई।

उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान कोई भी अपतिजनक सामान नही मिला। केवल तंबाकू आदि मिला है,जिसपर मंडलकारा के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।