यूपी बोर्ड रिजल्ट: उम्मीद से ज्यादा नंबर आने पर बेहोश हुआ छात्र, ICU में भर्ती
डेली न्यूज़ मिरर
मेरठ | 20 अप्रैल 2024
आज यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए। जहां अच्छे नंबर लाने पर छात्रों और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है वहीं मेरठ में एक छात्र की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और उसे उम्मीद से ज्यादा नंबर मिलने पर चक्कर आने लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों ने आनन फानन में नजदीकी अस्पताल में उसे एडमिट करवाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।
मेरठ के शिवनगर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उनके बेटे अंशुल कुमार ने महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज शिव नगर से दसवीं की परीक्षा दी थी। आज रिजल्ट घोषित होने के बाद उसने घर के लैपटॉप में ही अपना रिजल्ट देखा जिसमें उसने 93.5% अंक अर्जित किया। अपने नंबर देखकर कुछ देर तो वह काफी प्रसन्न था परंतु कुछ देर बाद ही खुशी के मारे वह बेहोश हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां होश में न आने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।।
What's Your Reaction?