Breaking: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार

Breaking: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार
File photo

डेली न्यूज़ मिरर

दिल्ली | वृहस्पतिवार, 21 मार्च 2024

आज शाम करीब 5 से 8 ED ऑफिसर केजरीवाल के घर पहुंचे जो कथित शराब घोटाला मामले की जांच में अरविंद केजरीवाल को पहले से 9 सम्मन दे चुके हैं। आज केजरीवाल को दसवां सम्मन के देकर पूछताछ के लिए बुलाया था परंतु वे ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। कोर्ट ने भी केजरीवाल को राहत देने से इंकार कर दिया था। केजरीवाल के घर के बाहर भारी पुलिस और RAF के जवान तैनात किए गए हैं, जिसको देखते हुए आशंका जताई जा रही थी की उनकी आज गिरफ्तारी हो सकती है और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 2 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। सौरभ भारद्वाज ने पोस्ट में लिखा है, "सीएम गिरफ्तार हो गए हैं।"