सहारनपुर में मायावती का बड़ा ऐलान; केंद्र में सरकार बनी तो पश्चिमी यूपी को बनायेंगे अलग राज्य

सहारनपुर में मायावती का बड़ा ऐलान; केंद्र में सरकार बनी तो पश्चिमी यूपी को बनायेंगे अलग राज्य
फोटो: बसपा सुप्रीमो मायावती

डेली न्यूज़ | mirror

सहारनपुर | सोमवार, 15 अप्रैल 2024 

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां अपने जोरों पर है। सभी पार्टियां अपनी रैलियों और घोषणाओं से मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं। उसी क्रम में बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में बड़ी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की, अगर केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो पश्चिम के विकास के लिए इसे अलग राज्य बनायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी किसी के साथ गठबंधन में नहीं है और हम सर्वसमाज के बल पर चुनाव लड़ रहे हैं। जहां तक टिकट देने का मामला है तो हमने सभी तबकों को टिकट दिया है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार में दलितों, आदिवासियों समेत युवाओं को रोजगार नही दिया गया है, सबकी उपेक्षा की गई है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस की तरह भाजपा ने भी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया किया है। मतदाताओं से अनुरोध करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि किसी चुनावी वादे के लालच में नही आना है, और हाथी का बटन दबाना है।।