उत्तर प्रदेश के इन सीटों पर बीजेपी में बन गई बात!, पहली सूची में इन नामों पर लग सकती है मुहर

सपा -कांग्रेस गठबंधन के बाद बीजेपी की बढ़ी टेंशन, फूंक-फूंक कर रख रही कदम

 0
उत्तर प्रदेश के इन सीटों पर बीजेपी में बन गई बात!, पहली सूची में इन नामों पर लग सकती है मुहर
फाइल फोटो

डेली न्यूज मिरर

नई दिल्ली (02 मार्च 2024)

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी अब तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम में उतरने के लिए राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रही है। सभी पार्टियों के शीर्ष आलाकमान तमाम समीकरण को ध्यान में रखकर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

बैठक में उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर पार्टी आलाकमान ने मंथन किया। बताया जा रहा है कि बैठक में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम पर चर्चा एवं मंथन हुई। बैठक संपन्न होने के उपरांत जो बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, उसके मुताबिक बीजेपी जल्द ही प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने वाली है। किस सीट से कौन उम्मीदवार चुनाव लडेंगे ये बात लगभग केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हो चुका है और इतना ही नहीं देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में सहयोगी दलों के खाते में कितनी सीटें जाएगी इस पर भी खूब चर्चा हुई है।

इन उम्मीदवारों के नामों का हो सकता है ऐलान: सूत्र

भाजपा के विश्वस्त राजनीतिक सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक बीजेपी की पहली लिस्ट में गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, वाराणसी और सहारनपुर समेत लगभग उत्तर प्रदेश के 15 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग गई है। मिली जानकारी के मुताबिक

• वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

• लखनऊ: राजनाथ सिंह

• चंदौली: महेंद्र नाथ पांडे

• अमेठी: स्मृति ईरानी

• महराजगंज: पंकज चौधरी

• फतेहपुर: साध्वी निरंजन ज्योति

• गौतमबुद्ध नगर: डॉ महेश शर्मा

• मुजफ्फरनगर : संजीव बालियान

• अंबेडकर नगर: रितेश पांडे

• अयोध्या: लल्लू सिंह

• बस्ती: हरीश द्विवेदी

• सहारनपुर: राघव लखनपाल

• कनौज: सुब्रत पाठक

• एटा: राजवीर सिंह

• अलीगढ़: सतीश गौतम

ये वो सभी नाम हैं जो प्रबल संभावना है कि जल्द ही बीजेपी द्वारा जारी पहली सूची में शामिल होंगे।

सहयोगी दलों के लिए आधा दर्जन से छोड़ने पर चर्चा: अंदरखाने से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बैठक में कहा है कि हम सहयोगी दलों के लिए उत्तर प्रदेश में आधा दर्जन सीट छोड़ेंगे। जानकारी के मुताबिक RLD के लिए 2 लोकसभा सीटें, अपना दल (एस) के लिए 2 लोकसभा सीटें, सुभासपा और निषाद पार्टी के लिए 1-1 लोकसभा सीटें दी जाएगी।

कांग्रेस -सपा गठबंधन ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन: एक बात तो स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच गठबंधन के बाद से बीजेपी की टेंशन बढ़ी हुई है। और ऐसे में बीजेपी फूंक -फूंक कर कदम उठा रही है और कुछ भी गलती नहीं करना चाहती है।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow