उत्तर प्रदेश को मिले 13 नए सहायक वन संरक्षक(ACF)

उत्तर प्रदेश को मिले 13 नए सहायक वन संरक्षक(ACF)

डेली न्यूज़ | mirror

लखनऊ | शनिवार,13 अप्रैल 2024 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक वन संरक्षक(ACF) 2017 एवं 2018 वर्ष के अधिकारियों का दो वर्षीय प्रशिक्षण दिनांक 10 अप्रैल 2024 को संपूर्ण हुआ। केंद्रीय वन अकादमी कोयंबटूर में 11 अप्रैल 2022 से 10 अप्रैल 2024 के मध्य 28वा बैच प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था। इसमें उत्तर प्रदेश से 13 प्रशिक्षु और उत्तराखंड के 38 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षु में 10 पुरुष एवं 3 महिला प्रशिक्षु सम्मिलित हुए। इनके दीक्षांत समारोह में डायरेक्टरेट फॉरेस्ट एजुकेशन श्री अनुराग भारद्वाज, उत्तराखंड प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं बायोडायवर्सिटी बोर्ड के अध्यक्ष श्री धनंजय मोहन एवं अकादमी के प्रधानाचार्य श्री थिरुवकनाकरसु जी उपस्थिति रहें। उत्तीर्ण अधिकारी बतौर सब डिविजनल ऑफिसर के पद पर नियुक्ति होंगे।