केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पीपा पुल का किया स्थलीय निरीक्षण, बोली निर्माण कार्य जल्द होगा पूरा

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पीपा पुल का किया स्थलीय निरीक्षण, बोली निर्माण कार्य जल्द होगा पूरा

डेली न्यूज़ मिरर

मिर्जापुर | सोमवार, 11 मार्च 2024 | अजय कुमार पाल

केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विभागीय अधिकारियों के साथ सिंधोरा-सीखड़ गंगा घाट पर निर्माणाधीन पीपा पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारीयों ने मा0 मंत्री जी को बताया कि 112 पीपा में से 80 पीपा लग चुके हैं। उन्होंने बताया कि पानी के बहाव की वजह से कार्य धीमी गति से प्रगति पर है, किंतु बहुत जल्द इसको पूरा कर लिया जाएगा।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सिंधौरा घाट पर पीपा पुल निर्माण के लिये स्थानीय लोगों की काफी दिनो से मांग थी, जिसके सम्बन्ध में स्वयं उनके द्वारा शासन स्तर से भी लगातार प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि जल्द सिंधौराघाट पर पीपा पुल का निर्माण पूर्ण हो जाएगा और इससे वाराणसी से मीरजापुर आने-जाने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।