झारखंड के मंत्री के PS के नौकर के घर पर मिला नोटों का भारी जखीरा, ED के छापेमारी में 30 करोड़ से ज्यादा कैश मिलने का अनुमान
डेली न्यूज मिरर
झारखंड | 6 मई, 2024
लोकसभा चुनावों के बीच भी ED अपने काम में लगी हुई है और अब उसी क्रम में झारखंड ग्रामीण विकास के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम मामले में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर पर छापेमारी में ED ने 20 से 30 करोड़ रुपए कैश को जब्त किया है, इतने भारी भारी मात्रा में कैश देखकर ED के अधिकारी भी अचंभित हैं, अभी नोट गिनने वाले मशीन को मंगवाया गया है जिसके बाद नोटों की गिनती की जायेगी।
आपको बता दें कि 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास के मुख्य अभियंता द्वारा 10 हजार रिश्वत मांगने के मामले में ED को जानकारी मिली थी कि झारखंड ग्रामीण मंत्रालय में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। उसी के जांच में ED और अन्य जांच एजेंसियां लगी थी।
What's Your Reaction?