'शिव की नगरी' में पीएम मोदी की गूंज, मेगा रोड शो में 28 किमी तक पुष्पवर्षा

 0
'शिव की नगरी' में पीएम मोदी की गूंज, मेगा रोड शो में 28 किमी तक पुष्पवर्षा
PM during road show

डेली न्यूज मिरर

वाराणसी | 10 मार्च 2024 | मयंक कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी से प्रत्याशी बनाया गया है। खास बात यह है कि पीएम मोदी जब पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे तो साल 2014 में काफी मंथन के बाद उन्हें वाराणसी से मैदान में उतारा गया था। और पीएम मोदी की बतौर सांसद और बतौर पीएम प्रत्याशी प्रचंड जीत ने पार्टी के इस निर्णय पर मुहर भी लगा दी। साल 2019 में भी नरेंद्र मोदी बाबा भोलेनाथ की नगरी में गए और स्वयं को बाबा के दरबार का "चौकीदार" बताया और वहां की जानता ने चौकीदार पर भरोसा जताया दूसरी बार भी उन्हें प्रचंड जीत मिली।

अब तीसरी बार नरेंद्र मोदी को वाराणसी से मैदान में उतारा गया है। शनिवार, 09 मार्च को पीएम वाराणसी पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने एक मेगा रोड शो भी किया , इस रोड शो में 28 किमी तक फूलों की वर्षा की गई। नरेंद्र मोदी ने यहां बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना की और वाराणसी की जनता से मुलाकात किया।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow