बेन डकेट के धुआंधार शतक की बदौलत इंग्लैंड की शानदार शुरुआत

इंग्लैंड अभी भी 238 रनों से पीछे

बेन डकेट के धुआंधार शतक की बदौलत इंग्लैंड की शानदार शुरुआत

5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच सौराष्ट्र में 15 फरवरी से खेला जा रहा, जिसमे टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और लोकल बॉय रविंद्र जड़ेजा के शतकीय परियों के चलते भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 207/2 रन मात्र 35 ओवरों में ठोक डाले जिसमे सबसे बड़ा श्रेय इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को जाता है, जिन्होंने बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 118 गेंदों पर 133 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं और भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर रहे हैं और उनका साथ पूर्व कप्तान जो रूट दे रहे है। भारत को इस मैच में वापसी करने के लिए तीसरे दिन के शुरुआती ओवरों में डकेट को आउट करना पड़ेगा।