उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव 2024: महिम वर्मा गुट का दबदबा कायम, डा. गिरिश गोयल बनें नए अध्यक्ष
अध्यक्ष पद के लिए कुल 48 वोट पड़े।
Daily News Mirror
देहरादून | शनिवार, 09 मार्च 2024 | 6:05pm | Shakti
आज देहरादून के सेयफर्ट सरोवर प्रीमियम होटल में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर चुनाव संपन्न हुआ और कुछ देर में ही उसके नतीजे भी घोषित कर दिए गए। चुनाव नतीजों में CAU सचिव महिम वर्मा गुट के सदस्यों ने बड़ी जीत हासिल की है। आपको बता दें की अध्यक्ष पद के लिए कुल 48 वोट पड़े जिसमें से डा० गिरिश गोयल को 31 वोट और उनके प्रतिद्वंदी धीरज भंडारी को 16 वोट प्राप्त हुए जबकि 1 वोट अमान्य घोषित कर दिया गया। इस तरह से डा. गोयल ने 15 वोटों के बड़े मार्जिन से ये चुनाव जीत लिया और अब वे उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष होंगे।
फोटो: जीत के बाद जश्न मनाते समर्थक
जीत के बाद डॉक्टर गोयल ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को क्रिकेट खेलने और प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराना और उत्तराखंड क्रिकेट को आगे बढ़ाना ही उनका लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा की CAU पहले ही डोमेस्टिक लेवल पर अच्छा कर रही है और क्रिकेट के विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश में अपना परचम लहरा रही है, उसी का नतीजा है की लोगों ने हमारे काम को सराहा और हमारे कामकाज को देखते हुए एसोसिएशन के सदस्यों ने जीत पर मुहर लगाई।
What's Your Reaction?