छत्तीसगढ़ में सेना के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन जवान शहीद

घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, इलाज जारी

छत्तीसगढ़ में सेना के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन जवान शहीद
प्रतीकात्मक फोटो

डेली न्यूज मिरर

छत्तीसगढ़: (31 जनवरी 2024)

मंगलवार शाम को छत्तीसगढ़ के सुकमा में सेना के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन जवानों के शहीद होने की खबर है, और 14 जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है,उनका इलाज जारी है। जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। घटना जरगुंडा थाना क्षेत्र के टेकलगुडेम गांव में हुई है । टेकलगुडेम गांव में नया पुलिस कैंप खोला गया है। यहां से कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी के जवान जीनागुडा अलीगुड़ा क्षेत्र में सर्चिंग के लिए निकले थे । इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई से नक्सली भाग खड़े हुए। इस घटना में 14 जवान घायल हुए हैं जिसमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। आपको बता दें कि वर्ष 2021 में टेकलगुडेम गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 23 जवान शहीद हो गए थे।