समाजवादी पार्टी के 16 उम्मीदवारों का जातीय समीकरण, परिवार से कौन -कौन?
समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में इन चेहरों पर जताया भरोसा
डेली न्यूज मिरर
लखनऊ (31 जनवरी 2024)
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इन 16 उम्मीदवारों में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है। अखिलेश ने जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की है उसमें PDA की झलक भी साफ देखने को मिली।
इन चेहरों पर जताया भरोसा
• अंबेडकर नगर से लाल जी वर्मा
• मैनपुरी से डिंपल यादव
• धौरहरा से आनंद भदौरिया
• उन्नाव से अनु टंडन
• लखनऊ से रविदास
• फिरोजाबाद से अक्षय यादव
• गोरखपुर से काजल निषाद
• फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य
• अकबरपुर से राजा रामपाल
• बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल
• फैजाबाद से अवधेश प्रसाद
• बस्ती से रामप्रसाद चौधरी
• खीरी से उत्कर्ष वर्मा
जारी उम्मीदवारों में सियासी समीकरण
ज्ञात हो कि 16 उम्मीदवारों की लिस्ट में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है। जिसमें 11OBC, 1 मुस्लिम, 1दलित, 1 टंडन और एक 1खत्री। वहीं अगर बात OBC में जातियों की करें तो 4 कुर्मी, 3 यादव, 2 शाक्य, 1 निषाद और 1पाल शामिल हैं।
PDA की झलक
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने वोट बैंक को साधने में जुटी हुई है। ऐसे में समाजवादी पार्टी PDA यानी कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों का को साधने में जुटी है।।
What's Your Reaction?