नामांकन में देरी होने पर बीजेपी प्रत्याशी रोड पर दौड़ लगाते हुए पहुंचे कलेक्ट्रेट

नामांकन में देरी होने पर बीजेपी प्रत्याशी रोड पर दौड़ लगाते हुए पहुंचे कलेक्ट्रेट

डेली न्यूज मिरर

देवरिया | 10 मई, 2024 | प्रतीक कुमार

देवरिया से भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी को 9 मई को नामांकन करना था जिसके लिए वे अपने भारी काफिले के साथ निकले थे परंतु नामांकन स्थल से 100 मीटर पहले ही पुलिस ने बैरिकेटिंग पर उनके काफिले को रोक दिया। काफिला रोकने के बाद पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प भी हो गई। इन सब के बीच नामांकन का अंतिम समय 3 बजे का था और पौने तीन बज चुके थे। फिर क्या शशांक मणि त्रिपाठी ने किसी तरह बैरिकेटिंग पार कर दौड़ लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे वहीं उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रस्तावक को भी दौड़ लगानी पड़ी। दौड़ लगाने के कारण वे समय पर पहुंच सके और अपना नामांकन दाखिल किया।

दौड़ लगाकर पंहुचने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की मैं आईआईटी में भी एक अच्छा धावक था और मुझे दौड़ में गोल्ड मेडल मिला था। दौड़ लगाना मुझे काफी पसंद है और मैं पिछले पांच सालों से जनता के बीच दौड़ रहा हूं और अगर फिर से जनादेश मिला तो अगले पांच साल तक फिर से जनता के बीच दौड़ते रहेंगे।