दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट से सन्यास का किया ऐलान, लॉर्ड्स में खेलेंगे आखिरी मैच

 0
दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट से सन्यास का किया ऐलान, लॉर्ड्स में खेलेंगे आखिरी मैच
File Photo

डेली न्यूज मिरर

लॉर्ड्स | 11 मई, 2024 

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है। 30 जुलाई को एंडरसन 42 वर्ष के हो जाएंगे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेज गेंदबाजी में अपना लोहा मनवाया है और रिकॉर्ड्स के मामले में कोई उनके आस पास भी नहीं दिखाई देता।

जेम्स एंडरसन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, हेलो मैं आपको यहां बता रहा हूं कि समर में लॉर्ड्स में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मेरे करियर का आखिरी टेस्ट होगा। 20 सालों से देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा है। और उस खेल को इतने सालों तक देश के लिए खेलना जिसे मैं बचपन से चाहता था। मैं इंग्लैंड के लिए खेलना हमेशा मिस करूंगा। 

आपको बता दें की जेम्स एंडरसन ने 2003 में लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वह 187 मैचों में 700 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। 700 विकेट लेने वाले वे दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं।भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में कुलदीप यादव को आउट कर के उन्होंने अपने 700 विकेट पूरे किए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow