मिर्जापुर: लोकसभा 79 से बसपा उम्मीदवार मनीष त्रिपाठी के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब
डेली न्यूज मिरर
मिर्जापुर | 10 मई, 2024 | शक्ति तिवारी
लोकसभा चुनाव 2024 के 3 चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं और आने वाले चरणों के लिए सभी पार्टियां और प्रत्याशी अपना अपना दम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। उसी क्रम में आज यूपी के मिर्जापुर लोकसभा सीट से बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनीष त्रिपाठी ने अपना नामांकन दाखिल किया। त्रिपाठी के नामांकन में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। त्रिपाठी 400 गाड़ियों के काफिले के साथ नामांकन के लिए आज मिर्जापुर पहुंचे। मिर्जापुर मुहकुचवा स्थित अपने चुनावी कार्यालय पर उन्होंने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा की वे स्थानीय होने के नाते मिर्जापुर के लोगों की समस्याओं से भली भांति परिचित हैं। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। जनमानस को संबोधित करने के पश्चात लगभग 3:00 के आसपास कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन संपन्न किया।
आपको बता दें कि मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को लेकर अभी भी उथल-पुथल चल रही है। समाजवादी पार्टी से रमेश बिंद एवं राजेंद्र बिंद में विवाद की स्थिति उत्पन्न उत्पन्न हो चुकी है। आपको बता दें कि भाजपा से भदोही के सांसद रमेश बिंद ने कल ही समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया है और ऐसी संभावना जताई जा रही कि रमेश बिंद को सपा मिर्जापुर से टिकट देकर मैदान में उतार सकती है। वहीं भाजपा गठबंधन से अपना दल की कद्दावर नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मैदान में हैं। अब मिर्जापुर में लड़ाई सीधे सपा बसपा और अपना दल में है।
What's Your Reaction?