बर्गर किंग हत्याकांड के तीनों आरोपी एनकाउंटर में ढेर, देर रात चला दिल्ली पुलिस-हरियाणा STF का ज्वाइंट ऑपरेशन

सोनीपत में हुए मुठभेड़ में भाऊगैंग से जुड़े तीनों गैंगस्टर ढेर

बर्गर किंग हत्याकांड के तीनों आरोपी एनकाउंटर में ढेर, देर रात चला दिल्ली पुलिस-हरियाणा STF का ज्वाइंट ऑपरेशन

Daily News Mirror

सोनीपत| 13 जुलाई 2024| अक्षय यादव

हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार रात दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा STF के ज्वाइंट ऑपरेशन में तीन गैंगस्टर मारे गए। तीनों भाऊगैंग से जुड़े थे और दिल्ली में हुए बहुचर्चित बर्गर किंग हत्याकांड में वांछित थे।

मारे गए तीनों अपराधियों में विक्की रिढाना, आशीष उर्फ लालू और सन्नी खरड़ शामिल हैं। STF ने इनके पास से 5 आधुनिक पिस्टल और 19 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इन्होंने मिलकर कई बड़े घटना को अंजाम दिया था, जिसमें हिसार के कई व्यापारियों से 5 करोड़ की फिरौती भी शामिल है। हरियाणा पुलिस ने इनपर लाखों रुपए का इनाम रखा था। तीनों गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के बेहद करीबी बताए जा रहे हैं। हाल ही में तीनों ने मिलकर कई बड़े अपराधों को अंजाम दिया था, जिसमें दिल्ली के बर्गर किंग में 40 गोलियां मारकर हत्या, हिसार के एक शोरूम में गोलीबारी शामिल है। पिछले महीने दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग आउटलेट के अंदर बैठे एक युवक पर इन्होंने मिलकर करीब 40 गोलियां दागी थी। हरियाणा पुलिस कई दिनों से इनकी मूवमेंट ट्रैक कर रही थी।