IPL फाइनल: एकतरफा मुकाबले में KKR ने SRH को बुरी तरह धोकर तीसरी बार ट्रॉफी पर किया कब्जा

IPL फाइनल: एकतरफा मुकाबले में KKR ने SRH को बुरी तरह धोकर तीसरी बार ट्रॉफी पर किया कब्जा

डेली न्यूज़ मिरर

चेन्नई| 26 मई 2024| शक्ति

आईपीएल 2024 का अंत एक बेहद नीरस मैच के साथ हुआ। चेन्नई में खेले गए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कप्तान कमिंस का ये फैसला बेहद चौंकाने वाला था। कलकत्ता के गेंदबाजों ने अपनी गेंदों से जो कहर बरपाया कि हैदराबाद के बल्लेबाज खटाखट पवेलियन से आते और जाते रहे। कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। KKR के लिए मिचल स्टार्क ने शुरुआत से ही SRH के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और 2 बड़े विकेट अपने नाम किया।

शुरुआती झटकों के बाद हैदराबाद की टीम पूरे मैच में नही संभल पाई और पूरी टीम मात्र 113 रन बनाकर ढह गई। KKR की तरफ से आंद्रे रसल ने 3 जबकि हर्षित राणा ने 2 विकेट अपने नाम किए। 114 रनों का मामूली लक्ष्य हासिल करने उतरी KKR की टीम ने बिना किसी दबाव के शुरू से ही धुआंधार बैटिंग करते हुए लक्ष्य को 10 ओवर के अंदर हासिल कर लिया। इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चैंपियन बनी।