"नंद के घर आनंद भयो....", लक्ष्मी नारायण मंदिर में अवतरित हुए योगेश्वर श्रीकृष्ण 

"नंद के घर आनंद भयो....", लक्ष्मी नारायण मंदिर में अवतरित हुए योगेश्वर श्रीकृष्ण 
फोटो: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झांकी

Daily News Mirror

मधुबनी| 27 अगस्त 2024

जिला अंतर्गत बासोपट्टी प्रखंड के उछाल गांव में मालिक टोल में अवस्थित श्री श्री 108 मालिक लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में 26 अगस्त 2024 (सोमवार) के मध्य रात्रि में कृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर वहां उपस्थित सभी भक्तों ने हर्षपूर्वक योगेश्वर श्रीकृष्ण कन्हैया के बाल रूप को प्रणाम किया और जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की। सभी भक्तों द्वारा "नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की..." के उद्घोष से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया।

ज्ञात हो कि सोमवार की मध्यरात्रि को श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विधिवत लीला बिहारी मुरली मनोहर श्री कृष्ण कन्हैया मंत्रोच्चार के साथ अवतरित हुए और उसके बाद पूर्ण मंगलमय वातावरण में अनुष्ठान संपन्न हुआ और लोग प्रसाद ग्रहण किए।

मंदिर प्रांगण में मौजूद भक्तों ने कहा कि यह हजारों वर्षों की परंपरा है। प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर हर्षोल्लास योगेश्वर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है और सभी भक्त छठियार (छठे दिन तक) उत्सव मनाते हैं। भक्तों ने कहा कि आज से हजारों वर्ष पूर्व इस मंदिर की और श्री श्री 108 मालिक लक्ष्मी नारायण की प्राण प्रतिष्ठा की गई और तब से अब तक अनवरत प्रत्येक वर्ष यह उत्सव एवं अनुष्ठान श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है। प्रभु के जन्मोत्सव के बाद उन्हें 56 व्यंजन एवं महाभोग प्रसाद के भोग लगाए गए और जगत कल्याण के लिए उनसे प्रार्थना की। जिसके बाद छः दिनों तक मंदिर प्रांगण में कीर्तन एवं अष्टयाम का भव्य आयोजन किया जाएगा।।