BREAKING: भारी बारिश से दिल्ली में हाहाकार, कई मकान और दीवारें गिरी, रोड पर गाड़ियों का सैलाब

BREAKING: भारी बारिश से दिल्ली में हाहाकार, कई मकान और दीवारें गिरी, रोड पर गाड़ियों का सैलाब
फोटो: प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का ऑफिस

Daily News Mirror

नई दिल्ली| 31 जुलाई 2024| विवेक उपाध्याय

दिल्ली में उमस भरी गर्मी से दिल्ली वाले बेहाल थे, और बारिश की कामना कर रहे थे। आज शाम होते ही पूरे NCR में काले बादलों ने घेरा डालते ही जमकर बारिश शुरू कर दी। देखते ही देखते रोड पर पानियों ने दिल्ली के अव्यस्था को तैरता हुआ दिखा दिया। एक घंटे के अंदर पूरा दिल्ली चोक हो गया। सड़कों पर ऑफिस से निकलने वाले अभी तक घर नहीं पहुंच पाए हैं। कई जगहों से दीवारें गिरने की खबर मिली है, फिलहाल अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

मौसम विभाग ने प्रति घंटे 3-5 सेंटीमीटर बारिश होने का अनुमान जताया है। दिल्ली में रेड एलर्ट जारी हो गया है। तेज हवाओं के चलने से कई जगहों से रोड पर पेड़ गिरने की सूचना मिली है। फ्लाइटें डायवर्ट कर दी गई हैं। आज रात भर दिल्ली में बारिश होने का अनुमान है।