उप चुनाव 2024: एनडीए को तगड़ा झटका, 7 राज्यों की 13 सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 2 पर मिली जीत

 0
उप चुनाव 2024: एनडीए को तगड़ा झटका, 7 राज्यों की 13 सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 2 पर मिली जीत

Daily News Mirror

नई दिल्ली| 13 जुलाई 2024| शक्ति तिवारी

7 राज्यों में 13 सीटों पर हुए चुनाव की आज हुई मतगणना के परिणाम घोषित कर दिए गए। जिसमें कांग्रेस और तृणमूल के खाते में 4-4 सीटें, जबकि पंजाब के 1 सीट पर हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है। बिहार के रूपौली विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है। आइए जानते हैं कहां से कौन जीता।

उत्तराखंड: 2 सीटों पर हुए मतदान में कांग्रेस ने बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की है। 

हिमाचल प्रदेश: 3 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस ने 2 जबकि बीजेपी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है। देहरा सीट से सीएम सुक्खू की पत्नी ने 9 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की। 

पश्चिम बंगाल: 4 सीटों पर हुए चुनाव में ममता दीदी का जादू चला है। टीएमसी ने चारों सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया है।

बिहार: रूपौली सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जेडीयू और आरजेडी जैसे दलों को पछाड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की है। बीमा भारती ने यहां से त्यागपत्र देकर आरजेडी से जेडीयू में शामिल हुई थी परंतु उन्हें यहां से हार मिली ही और वे तीसरे नंबर पर रही। 

तमिलनाडु: 1 सीट पर हुए चुनाव में डीएमके ने 50 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की है।

मध्य प्रदेश: यहां 1 सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी को 3 हजार से ज्यादा मतों से हराकर जीत दर्ज की है। 

पंजाब: 1 सीट पर हुए उप चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को बुरी शिकस्त देकर 37 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow