दिल्ली में धारा 144 लागू, सभी सीमाओं को किया जा रहा सील | किसानों के आगमन से पहले पुलिस की जबरदस्त तैयारी

किसानों के आगमन से पहले दिल्ली पुलिस की जबरदस्त तैयारी

दिल्ली में धारा 144 लागू, सभी सीमाओं को किया जा रहा सील | किसानों के आगमन से पहले पुलिस की जबरदस्त तैयारी
दिल्ली में धारा 144 लागू, सभी सीमाओं को किया जा रहा सील | किसानों के आगमन से पहले पुलिस की जबरदस्त तैयारी

डेली न्यूज मिरर 

नई दिल्ली (12 फरवरी 2024)

13 फरवरी को किसानों के दिल्ली आगमन एवं विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने पूरी दिल्ली में धारा 144 लगाने के आदेश दिए हैं।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने क्या कहा

उत्तर पूर्वी दिल्ली के DCP जॉय टिर्की ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "सोशल मीडिया से लेकर हम हर चीज को मॉनिटर कर रहे हैं... हम लोगों ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में 11 तारीख से ही अपनी व्यवस्था शुरू कर दी थी...। 1200 जवानों को लामबंद किया गया है..., अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर थोड़ा दबाव रहेगा... बड़ी सड़कों पर हमने प्रमुख इंतज़ाम किए हैं और छोटी सड़कों पर भी नजर बनाए हुए हैं... बॉर्डर पर हमने बहुपरतीय सुरक्षा और चेकिंग की व्यवस्था की है... "

पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू

देश के कई किसान संगठनों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने समेत कई अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। हालिया अपडेट के मुताबिक संयुक्त किसान मोर्चा इस आंदोलन में शामिल नहीं होगा और उन्होंने 16 फरवरी को भारत बंद करने का आह्वान किया है।

इस बाबत दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के आदेशानुसार पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है।।