BREAKING: संसद में राहुल गांधी के 'हिंदू' वाले बयान से मचा बवाल; गुस्से में पीएम मोदी ने उठकर दिया जवाब, अमित शाह भी भड़के

BREAKING: संसद में राहुल गांधी के 'हिंदू' वाले बयान से मचा बवाल; गुस्से में पीएम मोदी ने उठकर दिया जवाब, अमित शाह भी भड़के

डेली न्यूज़ मिरर

नई दिल्ली | 01 जुलाई 2024| शक्ति तिवारी

लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चर्चा की शुरुआत करते हुए एक बड़ा बयान दिया है जिससे भाजपा खेमे में गुस्से का माहौल बन गया और लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया।

राहुल गांधी ने हाथ में संविधान की कॉपी लेकर बहस की शुरुआत करते हुए जमकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने भाषण में कहा कि, 'पीएम मोदी कहते हैं की भारत ने कभी किसी देश पर पहले हमला नहीं किया क्योंकि भारत अहिंसा का देश है पंरतु हमारे महापुरुषों ने कहा है - डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं - डरो मत और डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। दूसरी तरफ जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वे रात - दिन हिंसा-हिंसा-हिंसा.. नफरत-नफरत-नफरत... आप हिन्दू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य का साथ देना चाहिए।' 

राहुल गांधी के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष के नेताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। पीएम मोदी अपनी कुर्सी से खड़े हो गए और इसे उन्होंने गंभीर बात कहा। पीएम मोदी ने कहा पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। इस पर राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है। गृह मंत्री अमित शाह ने इमरजेंसी की याद दिलाते हुए कहा राहुल गांधी को अपने बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए।