संसद में राहुल के बाद अखिलेश ने जमकर किया मोदी सरकार पर हमला, बोले यूपी में 80 सीटें जीत जाऊं फिर भी EVM पर भरोसा नहीं

संसद में राहुल के बाद अखिलेश ने जमकर किया मोदी सरकार पर हमला, बोले यूपी में 80 सीटें जीत जाऊं फिर भी EVM पर भरोसा नहीं
सौजन्य: संसद टीवी

डेली न्यूज़ मिरर

नई दिल्ली | 02 जुलाई 2024| अनामिका राय

मोदी सरकार 3.0 के पहले संसद सत्र में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। कल राहुल गांधी ने पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर जमकर हल्ला बोला था। आज उसी कड़ी में अखिलेश यादव भी एनडीए सरकार पर जमकर बरसे हैं। आइए जानते हैं अखिलेश ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा।

  • अखिलेश यादव ने कहा इस लोकसभा चुनाव में इंडिया एलायंस की जीत हुई है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं सभी समझदार और बुद्धिमान मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं। ऐसा लग रहा है कि हारी हुई सरकार विराजमान हुई है। और ये चलने वाली नहीं, गिरने वाली सरकार है।
  • अखिलेश ने कहा 4 जून सांप्रदायिक राजनीति से आजादी का दिन है। इस चुनाव ने तोड़ने वाली राजनीति को तोड़ दिया है और जोड़ने वाली राजनीति की जीत हुई है। अब मनमर्जी नहीं जनमर्जी चलेगी।
  • अखिलेश ने वाराणसी के विकास के दावों पर व्यंग कसते हुए कहा क्योटो की फोटो लेकर घाट तक खोज रहे हैं बनारसी। अखिलेश ने कहा शायद जिस दिन गंगा जी साफ हो जाएं, उस दिन गंगा जी के गोद से क्योटो निकल आए।
  • अखिलेश ने अयोध्या जीत पर तंज कसते हुए कहा जो किसी को लाने का दावा करते थे, वह खुद किसी के सहारे के लाचार। उन्होंने अयोध्या जीत पर कहा बचपन से सुनते आते थे होईही सोई जो राम रची राखा।
  • ईवीएम पर अखिलेश ने कहा 80 की 80 सीटें भी जीत जाऊं फिर भी EVM पर भरोसा नहीं। हमने चुनाव में कहा था कि ईवीएम से जीतकर ईवीएम को हटाउंगा।
  • अखिलेश ने कहा पीएम ने जो गांव गोद लिया था, उसकी भी तस्वीर नहीं बदली। बाकी उन्हें उस गांव का नाम भी नहीं याद होगा जिसे सांसदों ने गोद लिया था। मैं नाम पूछकर शर्मिंदा नहीं करूंगा। जिसे गोद लिया जाता है, उसे अनाथ छोड़ना अच्छी बात नहीं।