Breaking: केजरीवाल को सुप्रीम झटका, अब 2 जून की रोटी जेल में

Breaking: केजरीवाल को सुप्रीम झटका, अब 2 जून की रोटी जेल में
File Photo

डेली न्यूज़ मिरर

नई दिल्ली| 29 मई 2024| नितेश झा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही। केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने के लिए अपील की थी परंतु सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने उनकी याचिका खारिज कर दी है। हालांकि SC रजिस्ट्री ने केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करने की छूट दी है। इसका मतलब अब केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना ही होगा। 

आपको बता दें कि केजरीवाल ने अपना इलाज करवाने के लिए मेडिकल आधार पर 7 दिनों का और समय मांगा था। आप पार्टी के अनुसार केजरीवाल को PET-CT स्कैन के साथ और भी टेस्ट करवाने के लिए 7 दिनों के लिए और समय मांगा था।

10 मई को जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता ने केजरीवाल के बेल पर सुनवाई करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव देश के लिए अहम है और केजरीवाल एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता हैं इसी आधार पर उनको 1 जून तक के लिए जमानत दी गई थी। आपको बता दें की कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार किया था तब से वे तिहाड़ जेल में बंद थे।