खान सर के कोचिंग पहुंची जांच टीम, कर्मचारियों ने एसडीएम को खूब छकाया, कागज दिखाने के लिए एक दिन का मांगा वक्त

खान सर के कोचिंग पहुंची जांच टीम, कर्मचारियों ने एसडीएम को खूब छकाया, कागज दिखाने के लिए एक दिन का मांगा वक्त
File Photo

Daily News Mirror

पटना| 31 जुलाई 2024| नितेश झा 

दिल्ली राजेंद्र नगर हादसे के बाद हर जगह कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन एक्शन मोड में हैं। उसी क्रम में पटना में खान सर के कोचिंग की जांच करने एसडीएम खान GS रिसर्च सेंटर पहुंचे,।लेकिन खान सर को ढूंढने में एसडीएम साहब को खूब चक्कर लगाने पड़े। खान सर के लोगों ने एसडीएम को 10 मिनट तक घुमाया। एसडीएम ने बताया खान सर ने अपने कोचिंग का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाने के लिए एक दिन का वक्त मांगा है।

दिल्ली के कोचिंग में हादसे के बाद पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक एक्शन मोड में हैं। अपनी टीम के साथ एसडीएम ने कई कोचिंग संस्थानों की जांच करने निकले। जैसे ही वे खान सर की कोचिंग पहुंचे वहां अफरा-तफरी मच गई। एसडीएम ने खान सर के स्टाफ से क्लास रूम दिखाने को कहा तो उन्होंने एसडीएम को खूब ऊपर नीचे करवाया पंरतु क्लास रूम नहीं दिखाया। काफी ढूंढने के बाद आखिरकार एसडीएम ने खान सर को ढूंढ ही लिया। मीडिया के साथ एसडीएम को देखकर खान सर असहज महसूस करने लगे। उन्होंने अपने कमरे से मीडिया को बाहर कर दिया। थोड़ी देर बार एसडीएम भी बाहर आ गए और उन्होंने बताया कि खान सर ने कोचिंग का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाने के लिए एक दिन का समय मांगा है। वहीं एसडीएम ने कहा कि उन्होंने करीब 30 कोचिंग संस्थानों की जांच की जिसमें ज्यादातर में कम जगह में ज्यादा बच्चे पढ़ते पाए गए। क्लास रूम के सेफ्टी का ख्याल भी नही रखा गया है। कईयों ने फायर विभाग से एनओसी भी नहीं लिया है।