Nabanna Protest: ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों ने निकाला मार्च, लाठीचार्ज और आंसू गैस के बाद भी नहीं हट रहे प्रदर्शनकारी

प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन के साथ लाठी चार्ज भी किया

Nabanna Protest: ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों ने निकाला मार्च, लाठीचार्ज और आंसू गैस के बाद भी नहीं हट रहे प्रदर्शनकारी
फोटो: छात्रों पर वाटर कैनन का प्रयोग करती बंगाल पुलिस

Daily News Mirror

कोलकाता| 27 अगस्त 2024| अरिजित हाजरा 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर कोलकाता में भारी संख्या में छात्रों ने 'नबन्ना मार्च' शुरू कर दिया है। छात्रों ने पहले से ही नबन्ना अभियान को लेकर ऐलान कर दिया था। इस आंदोलन को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। हावड़ा ब्रिज को दोनों तरफ से सील कर दिया गया है। ब्रिज पर रखे लोहे के गेट को छात्रों ने हटा दिया है। जिसके बाद कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है। 

जैसे ही छात्र आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं वैसे ही वाटर कैनन से पुलिस उन्हें पीछे खदेड़ दे रही है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे हैं। रोकने के लिए छात्रों पर लाठियां भी बरसाई जा रही हैं, परंतु प्रदर्शनकारी आगे ही बढ़ते जा रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की 3 मांगे हैं, अभया के लिए न्याय, अपराधी को मौत की सजा और ममता बनर्जी का इस्तीफा।