भदोही: परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मिली नई किताबें, खिल उठी नन्हें मुन्ने चेहरों पर मुस्कान

भदोही: परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मिली नई किताबें, खिल उठी नन्हें मुन्ने चेहरों पर मुस्कान

डेली न्यूज़ | mirror

भदोही | शनिवार, 6 अप्रैल 2024 |  जितेन्द्र कुमार पांडेय

उत्तर प्रदेश के जिलों में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में नवीन शैक्षिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ 1 अप्रैल से हो गया है। जनपद के 885 परिषदीय विद्यालयो में नई पुस्तकें बांटी जानी है, जिससे भदोही के 1 लाख 25 हजार विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। नए सत्र की शुरुआत होते ही जनपद के समस्त 885 विद्यालयों में पुस्तकों का वितरण बच्चों के बीच किया जाने लगा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने समस्त बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक एवं कर्मचारियों को नवीन सत्र की बधाई एवम शुभकामनाएं दी, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कुछ विद्यालयों पर जाकर  छात्रों को किताबें और उपहार भी दिए। बीएसए ने सभी विद्यालयों एवं अध्यापकों से पूर्व की भांति शिक्षा की ज्योति को आगे बढाने और लक्ष्यों की प्राप्त करने की अपील भी की, कक्षा 1 एवं कक्षा 6 में नवीन नामांकन के लिए स्थानीय एवं विकास खंड स्तर पर अभियान चलाने की अपील सभी शिक्षकों से की। डीघ के तुलसीकला में प्राचार्य मनोज पांडेय ने , भटगवां में अध्यापक रत्नेश उपाध्याय ने एवम गजाधारपुर, कलिक मवैया सहित आस - पास के शासकीय विद्यालय में बच्चों के बीच निः शुल्क पुस्तकों का वितरण किया। पुस्तके मिलते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे, चहकते हुए बच्चो ने पुस्तके प्राप्त कर अपनी खुशी व्यक्त की। अध्यापकों ने बच्चो को किताबो को साफ सुथरी, संभालकर रखने की बात भी सिखाई ।