लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी के संकल्प पत्र में किन मुद्दों पर खास फोकस, एक क्लिक में पढ़ें सभी महत्वपूर्ण बातें 

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी के संकल्प पत्र में किन मुद्दों पर खास फोकस, एक क्लिक में पढ़ें सभी महत्वपूर्ण बातें 

डेली न्यूज मिरर 

नई दिल्ली (14 अप्रैल 2024)

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को 'संकल्प पत्र' नाम दिया है। घोषणा पत्र जारी करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता मौजूद रहें।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी संकल्प पत्र में GYAN ( गरीब, युवा , अन्नदाता और नारीशक्ति) पर खास फोकस किया गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए संकल्प पत्र विमोचन के दौरान पीएम मोदी ने इन चार वर्गों से एक-एक व्यक्ति को ये संकल्प पत्र सौंपा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि, एक व्यक्ति जो आज भरोसे का पर्याय बन गया है, क्योंकि मोदी की गारंटी ही गारंटी के पूरी होने की गारंटी है। आगामी 5 साल भी सेवा , सुशासन व गरीब कल्याण के होंगे, ये है मोदी की गारंटी।

एक नजर में जानें संकल्प पत्र की खास बातें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।
  •  आगामी पांच वर्षों तक फ्री राशन की योजना जारी रहेगी।
  • जनऔषधि केंद्रों का होगा विस्तार।
  • पांच लाख का मुफ्त इलाज
  • 70 साल की आयु के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाया जाएगा
  • 03 करोड़ घर बनाने का संकल्प 
  • 10 सालों में दिव्यांगजनों को दी गई कई खास सुविधाएं।
  • ट्रांसजेंडर समुदाय को भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाने का निर्णय
  • बीते 10 साल नारी को समर्पित रहे हैं।आने वाले पांच साल नारी की भागेदारी के होंगे।
  • 03 करोड़ बहनों को लखपति बनाने का संकल्प
  • गरीबों की थाली पोषण वाली होगी
  • उज्ज्वला योजना आगे जारी रहेगी
  • जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाएं मिलती रहेंगी।
  • सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जारी रहेगी।
  • पीएम किसान सम्मान निधि आगे भी जारी रहेगी।
  • देश में डेयरी सहकारिता समिति की संख्या बढ़ाई जाएगी।
  • हम दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भर के लिए किसानों को मदद करेंगे।
  • बीजेपी देशहित में यूसीसी को आवश्यक समझती है।
  • गरीब को अब उसका हक मिल रहा है और हक मारने वाले जेल जा रहे हैं।
  • भ्रष्टाचारियों पर एक्शन होता रहेगा।
  • हमने चंद्रयान की सफलता देखी, अब हम गगनयान की यात्रा देखेंगे।
  • 140 करोड़ देशवासियों को हकीकत में बुनने के लिए हम यह संकल्प पत्र लेकर आए हैं।
  • तिरुवल्लुवर कल्चरल केंद्रों का निर्माण करेंगे।
  • आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रिटेल और पर्यटन के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों को ट्रेनिंग देंगे।
  • भाजपा राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएगी, भारत को ग्लोबल न्यूट्रिशन हब बनाएंगे।
  • हम सभी घरों के लिए सस्ती पाइपलाइन गैस उपलब्धता की दिशा में काम करेंगे।
  • हम बिजली बिल जीरो करने की दिशा में काम करेंगे, पीएम सूर्यघर बिलजी योजना लॉन्च होगी।
  • घर में बिजली मुफ्त, एक्स्ट्रा बिजली से पैसे भी मिलेंगे।
  • मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई।

संकल्प पत्र विमोचन के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी संसदीय दल के नेता चुने गए थे, तब उन्होंने कहा था 'हमारी सरकार गरीब, गांव, और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समर्पित है।' आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। देश में सात चरणों 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7,13,20 और 25 मई और 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे, 04 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।।