Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कर दिया बड़ा ऐलान
चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों को 5 की जगह 14 वाहनों की सुविधा मिलेगी
डेली न्यूज मिरर
नई दिल्ली (21 फरवरी 2024)
चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों को 5 वाहनों की जगह कुल 14 वाहनों की सुविधा मिलेगी।
आगे उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भ्रामक प्रचार करने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव के दौरान सभी अंतरराज्यीय सीमाएं सील कर दी जाएंगी। चुनाव में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में डीएम और एसपी को पूरी जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने नीचे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पूरी निगरानी करें, अन्यथा उन्हें ही दोषी माना जाएगा।।
What's Your Reaction?