श्रीमद् भागवत कथा महापुराण में विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न
डेली न्यूज़ मिरर
मिर्जापुर | वृहस्पतिवार, 21 मार्च 2024 | अजय कुमार पाल
नरायनपुर क्षेत्र के मिल्कीपुर में गीतांजलि हॉस्पिटल के प्रांगण में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा महापुराण में विशाल भंडारा आयोजन कर महाप्रसाद का वितरण किया गया। कथा में कथावाचक एवं यज्ञ आचार्य विष्णु चित्र के द्वारा वैदिक पूजन, यज्ञ अनुष्ठान संपन्न हुआ। आचार्य प्रभाकर महाराज ने भगवान कृष्ण की लीलाओं,भागवत की महिमा, सुदामा कृष्ण मित्रता, रुक्मणि विवाह का प्रसंग सुनाकर भक्त जनों को भाव विभोर कर दिया। कथा में प्रत्येक दिन झांकी के साथ-साथ कथा विश्राम के दिन फूलो की होली, मयूर नृत्य देखकर उपस्थित जनसमूह भक्ति में डूब गए। वही यज्ञ पूजन संपन्न होने के बाद विशाल भंडारा एवं महाप्रसाद में दूर दराज तथा आसपास के लोगों ने महाप्रसाद प्राप्त किया।
आयोजक गीता सिंह एवं डॉ जयदीप सिंह ने बताया कि समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों के कल्याणार्थ हेतु आयोजित श्री भागवत कथा महापुराण का आयोजन सफल होना ईश्वर की कृपा और सभी लोगों का सहयोग एवं भक्ति का प्रभाव है। इस वर्ष की भांति अगले वर्ष भी इस कथा का आयोजन पुनः किया जाएगा। इस महायज्ञ को पूर्ण करने में जिन-जिन का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहा है मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। कथा में उपस्थित होने वाले सभी अतिथियों का मैं उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। उक्त अवसर पर भारी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?